आगरा में जूस पी रहे युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, हमलावर फरार

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दर्दनाक वारदात हुई। देवीराम फूड सर्कल के सामने एक युवक जूस पी रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। अचानक गोली चलने से वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिचपुरी निवासी मिलन के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

डीसीपी सिटी सोमन कुमार ने जानकारी दी कि मिलन सुबह देवीराम फूड सर्कल के सामने गन्ने का जूस पी रहा था। तभी बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने मिलन की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही मिलन जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास खड़े लोग सकते में आ गए और भगदड़ मच गई। पुलिस ने घायल मिलन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।