जयपुर : कोरोना नियमों का उल्लंघन पड़ा दुकानदारों पर भारी, किराना सहित 10 दुकानें सील

दिनों-दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज राजधानी जयपुर में 961 मामले आए जिसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं। खासतौर से कई दुकानदारों में कोरोना नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा हैं जिसमें ना तो वे खुद मास्क लगा रहे हैं और बिना मास्क वाले ग्राहकों को भी सामान बेचा जा रहा हैं। ऐसे में आज नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर की टीम ने कोविड-19 नियमों की पालना नहीं करने के मामले में 8 दुकानों को 2 दिन के लिए सील किया है, जबकि सांगानेर में जोन इलाके में 2 दुकानों को 4 दिन के लिए सील किया है। इसमें किराना, आटा चक्की, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़ा बेचने वाले तक की दुकानें शामिल है।

आदर्श नगर जोन उपायुक्त की टीम ने आज उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में जब जवाहर नगर इलाके का दौरा किया और दुकान संचालकों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया। टीम की तरफ से जवाहर नगर इलाके में सुदीप मेडिकल स्टोर, मंगल ट्रेडिंग कंपनी पुलिया नंबर 1 के पास, मंगल प्रोविजन स्टोर, विक्टोरिया आइस एंड जूस सेंटर, अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स, कृष्णा फ्लोर मिल, मेहर कलेक्शन और रोस्टेड नमकीन शॉपिंग सेंटर को 4 दिन के लिए सील कर दिया।

इसी तरह सांगानेर जोन क्षेत्र में उपायुक्त आभा बेनीवाल के सुपरविजन में भी टीम ने टीम ने कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर महामारी एक्ट के दो दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। टीम ने सांगानेर बाजार में दो कपड़ों की दुकानों को सील किया।