PUBG खेलने से रोकना महिला को पड़ा भारी, पड़ोसियों ने करी पिटाई

पब्जी (PUBG) के लोग इतने दीवाने हो गए है कि अगर उनकों इसे खेलने से रोका जाए तो मारपीट पर उतर आते है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के डोंबिवली से सामने आया है। यहां रहने वाली महिला जिसका नाम दीप्ती वेदांत उस वक्त मुश्किल में पड़ गई जब पड़ोसी परिवार ने उन पर हमला बोल दिया। दरहसल, डोंबिवली के पास ठाकुर्ली में विशाल भोईर बिल्डींग में रहने वाली दीप्ति वेदांत के पड़ोस में कदम परिवार रहता है। इनकी बेटियां हमेशा घर के बाहर बैठकर पब्जी (PUBG) खेला करती थीं। कुछ दिनों पहले दीप्ति ने पब्जी खेलने वाली मानसी कदम को डांटा था।

सोमवार को मानसी अपनी दोस्त गरिमा त्रिवेदी के साथ मिलकर पब्जी खेल रही थी। दीप्ति ने उसे फिर से पब्जी खेलने पर टोका। जिसको लेकर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े की आवाज सुनते ही मानसी के माता-पिता मनीष कदम और मीना कदम घर के बाहर आ गए और झगड़ा इतना बढा की पूरे कदम परीवार ने मिलकर दीप्ति पर हमला कर दिया।

ऐसे में आस-पड़ोस के लोगों ने दीप्ती को बचाया। उसे शास्त्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिप्ती ने बताया की 'मानसी हमेशा ही उसके दरवाजे के बाहर पब्जी खेला किया करती थी। उसने एक हफ्ते पहले मानसी को ऐसा ना करने को कहा था। जिसके बाद मानसी ने और दीप्ति की बेटी को अपने साथ खेलने ले जाना बंद कर दिया। जब वह अपने दोस्तों के साथ दरवाजे के बाहर फिर से पब्जी खेलते दिखाई दी तो उसे डांटा। जिसको लेकर झगड़ा शुरू हो गया। आवाज सुनकर मीना और मनीष बाहर आए और उन्होनें मारपीट करना शुरू कर दी।'

फिलहाल शास्त्रीनगर अस्पताल में दीप्ति का इलाज चल रहा है। रामनगर पुलिस स्टेशन में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। मीना, मनीष, मानसी कदम और मानसी की दोस्त गरीमा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हो गया है।

बता दे, PUBG यानी कि Player Unknowns Battle grounds ऑनलाइन गेम युवाओं के बीच जितना लोकप्रिय हुआ है उतना ही यह जानलेवा भी बन चुका है। हाल ही में मोबाइल फोन पर 'पबजी' खेलते समय जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाले एक 19 साल के युवक की मौत हो गई। वही कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के नीमच में इस गेम ने एक युवक की जान ले ली थी। लगातार 6 घंटे से पबजी खेल रहे फुरकान कुरैशी नाम के लड़के की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

इन राज्यों में बैन

ऑनलाइन गेम पबजी से मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखकर कई राज्यों ने सबक लेते हुए इस पर बैन लगा दिया। पंजाब, गुजरात समेत दूसरे राज्यों ने अभी इस गेम पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पंजाब और गुजरात में भी पबजी की वजह से कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है।