महाराष्‍ट्र: सियासी उठापटक के बीच बिगड़ी संजय राउत की तबीयत, लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती

जहां एक तरफ शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस की मदद से महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है। वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की अचानक से तबीयत बिगड़ गई है। सीने में तेज दर्द के बाद उन्‍हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, शिवसेना नेता को लीलावती अस्पताल के 11 मंजिल पर भर्ती किया गया है। डॉ। मैथ्यू या डॉ मेनन शिवसेना नेता राउत का एंजियोग्राफी करेंगे। एंजियोग्राफी के बाद डॉक्टर आगे का इलाज तय करेंगे। डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें 2 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है। बता दें कि संजय राउत ने कुछ दिन पहले ही लीलावती अस्‍पताल के डॉक्‍टर से अपॉइंटमेंट ली थी। डॉक्टर का कहना है चिंता की कोई बात नहीं है। सीने में दर्द होने के कारण जांच के लिए उन्‍हें लाया गया है।

संजय राउत की गिनती शिवसेना के बड़े नेताओं में होती है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही संजय राउत बीजेपी पर काफी हमलावर रहे हैं। वह शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं। संजय राउत की तबीयत ऐसे समय खराब हुई है जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है। शिवसेना नेता शाम 6 बजे के बाद राज्यपाल से मिलने जाएंगे। शिवसेना के पास शाम 7:30 बजे तक अपना दावा पेश करने का वक्त है।