महाराष्‍ट्र: मुंबई में Delta+ variant से पहली मौत, संपर्क में आए 6 में से 2 लोग भी संक्रमित

मुंबई (Mumbai) में कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) की वजह से एक 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मुंबई मे डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट से मौत का यह पहला मामला है। महिला की मौत जुलाई में हुई थी जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है। हैरानी की बात ये है कि महिला ने वैक्‍सीन की दोनों डोज ली हुई थी इसके बावजूद महिला की डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट से संक्रमित हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।

महिला के परिजनों ने बीएमसी अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत 27 जुलाई को हुई थी। खबर है कि महिला के संपर्क में आए दो अन्‍य लोगों में भी डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट का पता चला है।

मुंबई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रमुख डॉ मंगला गोमारे ने बताया कि 63 वर्षीय मरीज की डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद महिला के संपर्क में आए 6 अन्‍य लोगों की भी जांच कराई गई। जांच में 6 में से 2 और लोगों में डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट का पता चला है। अभी कुछ और लोगों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी थी

डॉक्‍टर गोमारे ने बताया कि महिला इंटरसिटिशियल लंग और ऑब्‍सट्रक्टिव एयरवे से पीड़ित थी। हैरानी की बात ये है कि महिला ने वैक्‍सीन की दोनों डोज ली हुई थी, इसके बावजूद वह कोरोना संक्रमित हो गई। संक्रमित होने के बाद शुरुआत में महिला घर पर ही ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर थी लेकिन फिर ज्यादा तबियत खराब होने के बाद 24 जुलाई को उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।

एन वार्ड के चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र खंडाडे ने बताया कि घर पर महिला की हालत बिगड़ने पर पहले विक्रोली के गोदरेज मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक दिन इलाज के बाद महिला की तबीयत और बिगड़ गई और परिवार ने उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी मौत हो गई।

महाराष्‍ट्र में डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट से हुई अब तक दो मौतें

बता दें महाराष्‍ट्र में अब तक डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट से दो मौत हो चुकी है। पहली मौत 13 जून को 80 वर्षीय एक महिला की रत्‍नागिरी में हुई थी। दरअसल 11 अगस्‍त को इस बात की पुष्टि हुई थी कि महिला की मौत डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट की वजह से हुई है।

राज्य सरकार की ओर से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को ये जानकारी दी गई थी कि जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में पता चला है कि मुंबई में 7 लोग डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित हैं। इसके बाद बीएमसी ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों से बातचीत करनी शुरू की। ये महिला भी उन 7 लोगों में से एक थी।