IPL 2020 : मुंबई इंडियंस की शाही जीत का श्रेय जाता है इन 5 खिलाड़ियों को

बीते दिन मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 57 रन की बड़ी हार दी हैं। मुंबई का खेल हर क्षेत्र में बेहतरीन रहा है फिर चाहे बात बल्लेबाजी, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण की हो। मुंबई ने टॉस जीतकर अपने बल्लेबाजों की मदद से राजस्थान को 194 रन का विशाल टारगेट दिया। फिर गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मात्र 18.1 ओवर में 136 रन पर राजस्थान टीम को ऑलआउट कर दिया। आज इस कड़ी में हम आपको मुंबई की इस शाही जीत के उन खिलाड़ियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनको इसका श्रेय जाता है।

सूर्यकुमार यादव

मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर टॉम करन को चौका लगाया और अपना निजी स्कोर 50 रन पहुंचा दिया। यह मौजूदा सीजन में उनकी पहली फिफ्टी और IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वह 79 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 47 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेली और 79 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने हार्दिक पंड्या (30*) के साथ 76 रन की नाबाद साझेदारी भी की। हार्दिक ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया और वह भी नाबाद लौटे।

जसप्रीत बुमराह

मुंबई के पेसर जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट कर अपना खाता खोला और फिर पारी के 16वें ओवर में राहुल तेवतिया (5) और श्रेयस गोपाल (1) को शिकार बनाया। फिर जोफ्रा आर्चर को 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर पविलियन भेज दिया।

पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट

कीरोन पोलार्ड को भले ही बल्लेबाजी का मौका न मिला हो, उन्होंने 2 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया साथ ही फिल्डिंग में दो बेहतरीन कैच लपके। ट्रेंट बोल्ट ने भी जीत में योगदान देते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए।