पाली : मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर चुराए लाखों रूपए, पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी

जिले में लगातार खाते से रूपये निकलने के मामले सामने आ रहे थे जिसमे कारवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर खातों से रूपए निकाल लेते थे। इसका एक मामला समाए आया था नगर परिषद के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा के एटीएम से कहां से चोरी कर भागे दाे बदमाशाें काे काेतवाली पुलिस ने पीछा कर साेजत से गिरफ्तार कर लिया। मुंबई के दाेनाें बदमाश एटीएम कार्ड बदलने वाले गिराेह के सदस्य हैं, जिन्हाेंने राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में एटीएम कार्ड बदलकर दर्जनाें वारदात करना कबूल किया है। इनके कब्जे से 23 एटीएम कार्ड, एक कार व नकदी भी बरामद हुई है।

एसपी कालूराम रावत ने बताया कि 30 मार्च काे पाली के बीओबी के एटीएम से वीडी नगर निवासी निर्मल पारख पैसे निकाल रहे थे। उस दाैरान एटीएम में खड़े एक आराेपी ने कहा कि भाई साहब आपके रुपए नहीं निकल रहे हैं, कार्ड मुझे दाे, मैं पैसे निकाल दे देता हूं। मदद के बहाने आराेपी ने निर्मल का एटीएम कार्ड लेकर बदल दिया और बाद में पीजी राथवा नाम का कार्ड थमा रवाना हाे गया। उसी समय निर्मल के माेबाइल पर 35 हजार निकालने का मैसेज आया ताे उसे ठगी का पता चला।

पीड़ित की सूचना पर एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ सिटी निशांत भारद्वाज के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी गौतम जैन की टीम ने सीसीटीवी खंगाले। कांस्टेबल जितेंद्र बागाैरा व रामनिवास ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया कि दाेनाें कार से साेजत की ओर भागे हैं। इसके बाद उप निरीक्षक मनोज सामरिया ने कांस्टेबल विजय समेत टीम के साथ बदमाशाें का पीछा कर साेजत के पास धर दबाेचा। उनसे ठगी के 35 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने अाराेपी पंकज शर्मा पुत्र दिनेश ब्राह्मण निवासी भंगनपुर प्रयागराज उतरप्रदेश हाल संग नियर साईंनगर अंधेरी ईस्ट मुम्बई व उसके साथी अल्ताफ पुत्र हमीद शेख निवासी अंधेरी ईस्ट मुम्बई को गिरफ्तार किया। उन्होंने भरतपुर, दौसा, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, पाली, नाथद्वारा, राजसमंद, उदयपुर, गुजरात, राजकोट, सहित कई राज्यों में वारदातें करना कबूला है।