मुंबई के डोंगरी इलाके में 100 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत गिरी, 55 लोगों के फंसे होने की आशंका

मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तकरीबन 100 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में 55 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं, संकरी गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे का शिकार हुई इमारत का नाम केसरबाई है।

वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक, आज दोपहर 11:40 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है। बिल्डिंग में 8 से 10 परिवार रहता था।