मुंबई क्रूज शिप ड्रग्‍स मामला : NCB का खुलासा - आरोपी महिला सैनेटरी पैड में छुपाकर ले गई थी ड्रग्‍स

मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले में शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने बेहद ही चौकाने वाला खुलासा किया है। NCB ने बताया कि आरोपी महिला ड्रग्‍स को सैनेटरी नैपकिन में छुपाकर शिप में ले गई थी। साथ ही एनसीबी ने इस मामले में फिल्‍म निर्माता इम्तियाज खत्री को तलब किया है और उन्हें 11 अक्टूबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। नारकोटिक्‍स कंट्रोल एजेंसी ने शनिवार को एक ड्रग तस्कर को इस मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्‍या बढ़कर 19 हो गई है।

एनसीबी ने शनिवार को अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्राइवर से भी पूछताछ की। आर्यन को मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर ड्रग जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। यह शिप 2 अक्टूबर को समुद्र के बीच में था और गोवा जा रहा था।

मुंबई के एक मजिस्‍ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन खान और सात अन्‍य को 14 दिन की न्‍ययिक हिरासत में भेज दिया था।

आर्यन खान के बचाव में पैरवी कर रहे वकील सतीश मानेशिंदे ने इससे पहले कोर्ट में कहा था, 'आरोपी नंबर 1, आर्यन खान को क्रूज पार्टी के लिए बुलाया गया था। हालांकि, उनके पास बोर्डिंग पास नहीं था। उनके पास वहां पर कोई सीट या वहां केबिन नहीं था। दूसरे, जब्ती के अनुसार, उसके कब्जे से कुछ भी नहीं मिला है। उसे केवल चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।'

वकील सतीश मानशिंदे ने शनिवार शाम को सेशन कोर्ट में उनकी जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन इस पर सुनवाई सोमवार को होगी। यानी आर्यन को अभी एक और रात आर्थर रोड जेल में बितानी होगी।

शनिवार को आर्यन और अरबाज मर्चेंट ने NCB की पूछताछ के दौरान ड्रग्स लेने की बात कबूल की। आर्यन ने कहा कि वे चरस पीते हैं और क्रूज पार्टी के दौरान भी चरस लेने वाले थे। NCB ने अदालत में दिए पंचनामे में बताया है कि तलाशी के दौरान अरबाज ने जूते से ड्रग्स का पाउच निकालकर दिया था। अरबाज के पास से 6 ग्राम चरस बरामद हुई थी।