ठाकरे परिवार की महाराष्ट्र में बड़ी जीत, मिला पहला MLA, वर्ली विधानसभा सीट से जीते आदित्य

इस बार का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सबसे ज्यादा फायदा ठाकरे परिवार को हुआ है क्योंकि पहली बार परिवार का कोई सदस्‍य चुनाव मैदान में उतरा और विधायक भी बन गया है। वर्ली सीट से चुनाव मैदान में उतरे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) चुनाव जीत गए हैं। बता दें कि मुंबई की इस सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है। पार्टी ने आदित्‍य को इसी सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाने का फैसला किया था। विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने के पूरे आसार हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस-राष्‍ट्रवादी कांग्रेस का गठजोड़ लगातार दूसरी बार सत्‍ता से दूर रही।

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 155 और कांग्रेस-राकांपा गठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए। रुझानों के हिसाब से भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। इन सबके बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना (Shivsena) ने मुख्यमंत्री पद की मांग कर दी है। बताया गया कि शिवसेना ने कैबिनेट में आधे मंत्री पद अपने लिए मांगे हैं। बता दे, 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 122 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने का रुतबा हासिल किया था। लेकिन इस बार स्तिथि कुछ और है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी थोड़ी ही देर पहले यह स्पष्ट किया था कि सरकार गठन के लिए 50-50 फॉर्मूला तय रहेगा। उन्होंने कहा कि अनुमान से कुछ सीटें पार्टी को मिली हैं, लेकिन वे इसे निराशाजनक नहीं मान रहे हैं। उन्होंने शिवसेना के प्रदर्शन को अच्छा कहा है। सरकार बनाने की बात पर वे बोले कि बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन बरकार है और आगे भी रहेगा। गठबंधन में यह तय किया गया था कि 50-50 के रेश्यो पर सरकार बनाई जाएगी और पार्टी अभी भी उसी बात पर कायम है।