पुलवामा आतंकी हमला : शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी रिलायंस, J&K के लिए भी बनाया प्लान

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को 42वें एनुअल जनरल मीटिंग में कई बड़े ऐलान किए। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले साल भी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही है। मुकेश अंबानी ने बताया रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के पास 3 ग्रोथ इंजन है जिसमें से ऑयल (Oil), रिटेल (Retail) और जियो (Jio) रिलायंस के ग्रोथ इंजन है। इसी के साथ ही मुकेश अंबानी ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निवेश करने की भी बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया कि पुलवामा आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए थे, उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी कंपनी उठाएगी। रिलायंस चेयरमैन के प्रमुख ने इसके अलावा ऐलान किया कि पुलवामा आतंकी हमले में जो 40 जवान शहीद हुए थे, उनके बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ही उठाएगी। बता दें कि 14 फरवरी को एक आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।

मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए विज़न को देखते हुए हमारी कंपनी ने वहां निवेश करने का निर्णय किया है। इसके लिए अभी टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो इसपर काम करेगा। हम जल्द ही वहां निवेश को लेकर अपने प्लान जारी करेंगे। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था संभव है और रिलायंस इसमें बड़ा रोल निभाएगी।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के उद्योगपतियों से अपील की थी कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निवेश करने के लिए आगे आएं। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही बॉलीवुड से भी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए कश्मीर आने का न्योता दिया था। मुकेश अंबानी ने सोमवार को अपने संबोधन में जियो, फाइबर, टीवी सर्विस समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश, नए प्लान का ऐलान किया है।

बता दे, मुकेश अंबानी ने ‘जियो गीगा फाइबर (Jio Gigafiber)’ सेवा को लेकर बड़ा एलान किया गया है। जियो गीगा फाइबर (Jio Gigafiber) को कमर्शियल तौर पर 5 सितंबर 2019 से उपलब्ध कराया जाएगा। गीगा फाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा। जियो गीगा फाइबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे। यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे। जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन घर में ही मूवी देखने को मिलेगा। ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा में ‘फॉर एवर प्लान’ चुनने वाले वाले ग्राहकों 4K/HD TV सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस सर्विस में ग्राहकों को अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन एंटरटेंमेंट की सुविधा दी जाएगी। इसके अंतर्गत यूज़र को 100 GBPS तक की तेज ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी।