450 करोड़ का यह बंगला होगा ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का आशियाना!

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) की बेटी ईशा अंबानी ( Isha Ambani ) शादी के बाद आनंद पीरामल ( Anand Piramal ) के साथ 450 करोड़ रुपए के ओल्ड गुलीटा बंगले में रहेंगी। शादी 12 दिसंबर को है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद के माता-पिता अजय और स्वाति पीरामल ने यह बंगला बेटे और होने वाली बहू को तोहफे में दिया है।

इन दोनों की शादी मुंबई में होगी, वहीं अंबानी और पीरामल परिवार शादी से ठीक पहले प्रीवेडिंग फंक्‍शन उदयपुर में करेगा। यहां स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को शामिल करने के लिए कलाकारों और शिल्पकारों के साथ कई कार्यक्रम होंगे। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार मुंबई के वर्ली स्थित इस बिल्डिंग की नीलामी 2012 में हुई थी और पीरामलों ने इस उस समय 450 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था। ऐसे में खबर है कि स्‍वाती और अजय पीरामल इस इमारत को आनंद और ईशा को शादी के तोहफे के रूप में देने जा रहे हैं। बीएमसी ने इसी साल सितंबर में इस प्रॉपर्टी को सारी क्‍लीयरेंस दे दी है और अब पीरामलों को इस बिल्डिंग पर कब्‍जा करने का अधिकार दे दिया है।

क्‍या है इस 'गुलाटी' बिल्डिंग की खासीयत

वर्ली स्थित यह इमारत लगभग 50,000 स्‍क्‍वेयर फीट में फैली हुई है। इस पांच मंजिला बंगले से समुद्र नजर आता है। आनंद के पिता अजय पीरामल ने 2012 में इसे हिंदुस्तान यूनीलीवर से खरीदा था। बताया जाता है कि इसे खरीदने की दौड़ में अनिल अंबानी और गौतम अडानी भी थे। अनिल अंबानी ने 350 करोड़ तो गौतम अडानी ने 400 करोड़ रुपए की बोली लगा दी थी। इस इमारत के बेसमेंट में एक लॉन और मल्‍टीपरपज कमरा है। इस घर के अन्‍य फ्लोरस पर डाइनिंग हॉल, बेडरूम, सर्कुलर स्‍टडी और कई अन्‍य कमरे हैं। यहां सर्वेंट क्‍वार्टर भी है। जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को इस घर में एक पूजा की जाएगी और शादी के बाद आनंद और ईशा इसी घर में शिफ्ट होंगे। घर के इंटीरियर पर इस समय काम चल रहा है।

आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं और दोनों के परिवार एक-दूसरे को चार दशकों से जानते हैं। कहा जा रहा है कि आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में शादी का प्रस्ताव दिया था। वह देश की शीर्ष रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं।

ईशा के पिता मुकेश अंबानी का बंगला एंटीलिया 4 लाख स्कवायर फीट में फैला है। 27 मंजिल के इस बंगले में मुकेश अंबानी का परिवार रहता है। बंगले की देखरेख के लिए 600 कर्मचारियों का स्टाफ है। लंदन के बकिंघम पैलेस के बाद एंटीलिया दुनिया की दूसरी सबसे महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है।

ईशा की शादी का कार्ड भी खूब चर्चा में है। एक बॉक्स के अंदर डायरीनुमा इनविटेशन कार्ड तैयार करवाया गया है। बॉक्स के ऊपर ईशा और आनंद के नाम के पहले अक्षर लिखे हुए हैं। इसमें गोल्डन कढ़ाई वाला एक और बॉक्स है। इसे खोलने पर गायत्री मंत्र की धुन बजती है। इसके अंदर चार छोटे बॉक्स हैं, जिनमें अलग-अलग गिफ्ट हैं।