फाइट के दौरान बॉक्सर के चेहरे पर लगा मुक्का, हुई मौत, देखे वीडियो

पाकिस्तान में एक 33 वर्षीय मुक्केबाज का शनिवार को एक मुकाबले के दौरान चेहरे पर मुक्का लगने के बाद रविवार को निधन हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहम्मद असलम पशिन से है और उन्हें किकबॉक्सिंग के लिए जाना जाता था। वह कराची (Karachi) के एक स्थानीय क्लब में पाकिस्तान बॉक्सिंग काउंसिल द्वारा आयोजित 'फाइट नाइट सीरीज' के दौरान क्रूज वेट कैटेगरी बाउट में मोहम्मद वली (Muhammad Wali) के खिलाफ लड़ रहे थे। इस मुकाबले के दौरान मोहम्मद असलम के चेहरे पर मोहम्मद वली ने मुक्का मारा, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। बाद में उनकी इस वजह से मौत हो गई।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुक्का लगने के बाद मोहम्मद असलम जमीन पर बेहोश होकर गिर जाते हैं। जिसके बाद असलम को तुरंत स्टेडियम रोड के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया।

पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन ने इस आयोजन की निंदा की है और आयोजकों से खुद को अलग कर लिया है। इसके साथ ही इस आयोजन को अवैध करार दिया है।

जियो न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव कर्नल नासिर तुंग ने कहा, 'हमारा इस तथाकथित पेशेवर मुक्केबाजी परिषद के साथ कोई संबंध नहीं है। हमारी मंजूरी के साथ कुछ भी नहीं किया गया। हम अपने मुक्केबाजों की सुरक्षा पर समझौता नहीं कर सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'एक पेशेवर बॉक्सर बनने के लिए कुछ पूर्व-आवश्यकताएं हैं और जिस तरह से पेशेवर मुक्केबाजी के नाम पर ये मुक्केबाज लड़ रहे हैं, वह संदिग्ध है।'

पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन ने दो सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसमें असगर बलोच और यूनिस पठान को शामिल किया गया है। ये दोनों इस घटना की जांच करेंगे।

पाकिस्तान के शीर्ष पेशेवर मुक्केबाज मोहम्मद वसीम ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।