IPL 2020 : धोनी के इस अद्भुत हवाई कैच को देखकर सभी रह गए हैरान, VIDEO

बीते दिन आईपीएल में चेन्नई को कोलकाता से हार मिली। चेन्नई की गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन बल्लेबाजी और मध्यक्रम ने निराश किया। धोनी इस बार भी कोई कमाल नहीं दिखा सकें। लेकिन इस मैच में चाहे धोनी ने बल्ले से कमाल ना दिखाया हो लेकिन विकेट के पीछे अद्भुत हवाई कैच पकड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह कैच दर्शाता हैं कि फिटनेस के मामले में वे आज भी युवाओं को टक्कर दे रहे हैं। हर किसी ने उनकी सराहना की और फिटनेस की तारीफ की।

दरअसल 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने शिवम मावी को ऑफ साइड में धीमी गति से गेंद डाली। इसपर मावी ने शॉट खेला जिसपर बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे धोनी के ग्लव्स से टकराई। हालांकि पहली बार में धोनी गेंद को नहीं पकड़ पाए लेकिन तुरंत ही उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में दौड़ लगाई और फिर हवा में छलांग लगाकर कैच कर लिया।

धोनी ने इस जबरदस्त कैच के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। धोनी अब आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब इस लीग में 104 कैच हो गए हैं, वहीं दिनेश कार्तिक के नाम 103 कैच दर्ज हैं।

धोनी के इस कैच के साथ ही ड्वेन ब्रावो के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ब्रावो ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। वे अब सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल लसिथ मलिंगा के नाम पर है। उन्होंने अब तक 170 विकेट अपने नाम किए हैं।