पाली : प्रशासन की पाबंदी के बावजूद लगातार हो रहे मृत्युभोज, तहसीलदार ने छापा मार लगाया 51 हजार का जुर्माना

कोरोना के इस कहर के बीच सरकार ने गाइडलाइन तय की हैं जिसमें किसी प्रकार के समारोह या भोज का आयोजन नहीं किया जा सकता हैं। लेकिन पाली में कोरोना काल में भी प्रशासन की पाबंदी के बावजूद लगातार मृत्युभोज किए जा रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला पहले भी आया था और आज शुक्रवार को भी फिर से नया मामला सामने आया जिसमें सोजत तहसीलदार दीपक सांखला ने कारवाई करते हुए 51 हजार का जुर्माना लगाया आयर खाना जब्त करते हुए जरूरतमंदों में बांट दिया गया। कार्रवाई से बचने के लिए यहां अलग-अलग घरों में लोगों को बिठाकर भोजन करवाया जा रहा था। टीम को आता देख कई जने मौके से फरार हो गए। मौके से टेंट का सामान भी जब्त किया गया।

सोजत तहसीलदार दीपक सांखला ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे रामासनी बाल में पूर्व सरपंच जयराम के निधन पर उनके परिवार की ओर से चोरी-छीपे आयोजित किए मृत्युभोज को पकड़ा। यहां 500 लोगों के लिए मृत्युभोज बनाया गया था। घरों में लोग बैठकर खाना खा रहे थे। टीम को आता देख कई जने भाग गए। मौके से भोजन जब्त करे उसे लौहार बस्ती सोजत में जरुरतमंदों में बांटा गया। मौके पर मौजूद मृतक पूर्व सरपंच जयराम के नाम 51 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल सियाराम, सुरेश, गजेन्द्र आदि मौजूद रहे।