MP News: आजादी के बाद से इस गांव में नहीं बनी सड़क, बीमार महिला को डोली में टांग कर पहुंचाया अस्पताल

तामिया ब्लॉक के ग्राम घाना कोडिया गांव में पक्की सड़क नहीं होने की वजह से गांव की 30 वर्षीय महिला बसंती बाई को उसके परिजनों ने डोली में टांग कर अस्पताल पहुंचाया। दरअसल पातालकोट क्षेत्र में बसे ग्राम घाना कोडिया दुर्गम पहाड़ी के नीचे बसा हुआ है, यहां आजादी के बाद से आज तक सड़क नहीं बन पाई है। जिसके कारण लोगों को दुर्गम रास्ते के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है ऐसे में गांव में यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसे इसी तरह से डोली बनाकर दुर्गम पहाड़ के रास्ते से मुख्य मार्ग गैल डुब्बा तक लाया जाता है तब कही जाकर वे अस्पताल पहुंच पाते हैं।

पत्थरों पर चलकर 3 किलोमीटर के दुर्गम रास्ते को करना पड़ता है पार


सामान्य दिनों में तो ग्रामीण जैसे तैसे अपने गांव से 3 किलोमीटर का सफर तय करके मुख्य मार्ग तक आ जाते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में यहां हालात बेहद खराब हो जाते है। बारिश के समय में जब पहाड़ों से पानी रहता है तो इस दुर्गम रास्ते में मिट्टी बह जाती है और सिर्फ पत्थर ही रह जाते हैं ऐसे में यहां से आवागमन करने में लोगों को कितनी परेशानी होती होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

आजादी के बाद से नहीं बनी सड़क

ग्राम घाना कोडिया के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में आजादी के बाद से ही सड़क नहीं बन पाई है बावजूद इसके किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों की माने तो जनप्रतिनिधि उनके गांव चुनाव के समय वोट मांगने आते है और उसके बाद दोबारा लौट कर भी नहीं देखते।