मध्य प्रदेश: बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और कार की सामने से टक्कर,11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा जिले के झल्लर थाना क्षेत्र में एक बस और कार की आपस में सामने से भीषण टक्कर से हुआ। इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इस हादसे की जानकारी बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने दी है। आमने-सामने से टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार यात्रियों की सबसे अधिक मौत हुई है। बस के केवल अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है।