चित्तौड़गढ़ : सांसद के प्रयास से बढ़ा रेमडेसिविर का कोटा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिए निर्देश

चित्तौड़गढ़ में कोरोना ने भयावह स्थिति पैदा कर रखी हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण का व्यापक प्रसार हो रहा हैं। इस बीच जिले में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी पर भी लोगों के मन में संशय बना हुआ हैं। ऐसे में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाक़ात की और अपने संसदीय क्षेत्रों में संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते जो परेशानियां हो रही है, उसके बारे में अवगत कराया।

सांसद जोशी ने चिकित्सा मंत्री को चित्तौड़गढ़ से संबंधित स्थिति की जानकारी दी। उन्हें बताया कि रेमडिसिविर इंजेक्शन का कोटा 40 से 50 यूनिट तक की उपलब्ध हो रहा है और गत तीन चार दिनों से इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने तुरंत अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए और रेमडेसिविर इंजेक्शन का चित्तौड़ जिले के लिए कोटा बढ़ाकर 200 करने का आदेश दिया। इसके साथ सांसद जोशी ने RT-PCR रिपोर्ट में जो देरी आ रही है, उसे जल्दी से करवाने का आग्रह किया और कोविड केयर सेंटर को भी बढ़ाए जाने का की बात कहीं।