5000 बचाने के लिए घर बैठे बनवाए ड्राइविंग लाइसेंस, उठाए इस सुविधा का फायदा

देश भर में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू किया गया है। नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद किसी भी कारण से लगाए जाने वाले जुर्माने को लगभग 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है। नया मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इस जुर्माने से बचने के लिए अधिकतर लोग ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने में जुट गए हैं। इसके अप्‍लाई के लिए लोग रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) का रुख कर रहे हैं। हालांकि घर बैठे भी ''सारथी'' पोर्टल की मदद से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है। यहां आप लर्नर और परमानेंट दोनों तरह के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही डॉक्‍युमेंट और फीस पेमेंट की प्रक्रिया भी इस वेबसाइट से पूरी की सकती है। हालांकि ड्राइविंग टेस्ट के लिए आपको RTO ऑफिस जाना होगा।आइए विस्तार से समझते है कैसे आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है...

- सबसे पहले पको ब्राउज़र पर वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice4/stateSelection.do खोलनी पड़ेगी। इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्‍ट करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो इसका चयन करना होगा।

- अगले स्‍टेप में नया पेज खुलेगा। यहां बाईं तरफ Apply Online का ऑप्‍शन मिलेगा। इस ऑप्‍शन को क्‍लिक करने पर 'न्यू लर्नर लाइसेंस' को सेलेक्‍ट करना होगा।

- अगले स्‍टेप में नया पेज खुलेगा, जिसमें पहले से Applicant does not hold Driving/ Learner Licence का चयन होगा। इसके बाद आप एक फॉर्म पर पहुंचेंगे। इस फॉर्म में राज्य, आरटीओ ऑफिस का चयन करना होगा।

- इस फॉर्म में नाम, फोन नंबर, जन्मतिथि आदि समेत सभी अनिवार्य डिटेल्स भरना होगा। फॉर्म में यह भी बताना होगा कि आपको कौन-सी गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस बनवाना है।

- सारी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करना होगा। इसके बाद एक एक्नॉलेजमेंट आएगा, जिसका आप प्रिंट ले सकते हैं। अब आपको होम पेज पर लौटकर 'अपलोड डॉक्युमेंट्स' सेक्शन क्‍लिक करना होगा।

- यहां आप अपनी फोटो, सिग्नेचर और डॉक्युमेंट अपलोड कर सकते हैं। होमपेज पर ही फीस पेमेंट का सेक्शन क्‍लिक कर पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

- अब आपको 'इन्क्वायरी ऑन स्लॉट अवेलेबिलिटी' क्‍लिक कर आरटीओ ऑफिस (RTO) में ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के लिए तारीख का चयन करना होगा। अगले स्‍टेप में तय तारीख पर जाकर आपको टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास करने के बाद आपका लर्निंग डीएल 15 दिन के अंदर पोस्ट द्वारा आपके घर पर पहुंच जाएगा।

- यहां बता दें कि होम पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस सेक्‍शन उपलब्‍ध है। इसके जरिए आप अपने आवेदन की जानकारी ले सकते हैं। इसी तरह आवेदन को रद्द करने के लिए भी होम पेज पर ऑप्‍शन उपलब्‍ध है।

परमानेंट DL बनवाने के लिए क्‍या है प्रोसेस

लर्निंग लाइसेंस बनने की तारीख से एक महीने बाद आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको वो सभी प्रोसेस फॉलो करने हैं जो लर्निंग लाइसेंस के लिए किए जाते हैं। हालांकि अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में न्यू ड्राइविंग लाइसेंस सेलेक्ट कर आगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर देना।

बता दे, शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना काटा जा रहा है। यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो वाहन मालिक को जेल हो सकती है। इसके अलावा तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है जो कि पहले 400 रुपये था।