मध्यप्रदेश : दिल दहला देने वाला मामला, मां को थी बेटे की चाह, बेटी पैदा होने पर कर डाली टंकी में डुबाकर हत्या

आज समाज में लड़के और लड़कियों को बराबर का दर्जा दिया जाता हैं और दोनों कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन कई लोग आज भी अपनी सोच के चलते लड़कियों से ज्यादा लड़कों की चाह रखते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्यप्रदेश में जहां सामाजिक कुरीति का एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। इसके अनुसार मां और परिवार के लोगों को बेटे की चाह थी लेकिन उनके घर बेटी का जन्म हुआ। बेटे की आस लगाए बैठी मां ने अपनी बेटी को पानी की टंकी में डुबाकर मार डाला। इसके बाद उस 22 वर्षीय मां को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला और उसके ससुराल वाले बेटा पैदा होने की अपेक्षा करते थे, जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। खजूरी सड़क पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एल डी मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि एक माह की बेटी की हत्या के आरोप में भांडवी की धारा 302 के तहत डेहरिया गांव की निवासी सरिता मेवाड़ा को आज गिरफ्तार किया है।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस की जांच में यह सामने आया कि सरिता, उसका पति सचिन मेवाड़ा और उसके ससुराल वालों को बेटा होने की चाह थी लेकिन बेटी होने से सरिता मायूस और कुंठित हो गई थी। सरिता के रिश्तेदारों ने बताया कि मानसिक रुप से कमजोर होने के कारण सरिता की झाड़-फूंक भी कराई जाती थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को बच्ची की मां ने उसके लापता होने की बात बोलकर शोर मचाया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, जिसके बाद छत की पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला। पुलिस को शक तब हुआ जब शव मिलने के बाद भी उसकी मां ना रो रही थी और नाहीं किसी से कुछ बोल रही थी। उन्होंने बताया कि मामले में सरिता को अपनी ही एक माह की बालिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर विस्तृत जांच की जा रही है।