सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का है। एक मां अपने शहीद बेटे की तस्वीर पोस्टर में देखती है और उसे बार-बार चूम कर रोने लगती है। जिसने भी यह वीडियो उसकी आंखें नम हो गईं। जवान की शहादत को हर कोई सलाम कर रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपने शहीद बेटे की तस्वीर को देखकर एक मां बेहद भावुक हो जाती है। कभी वह रुमाल से बेटे की तस्वीर को पोंछती है तो कभी तस्वीर को चूमती है। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। शहीद बेटे के लिए मां का प्यार और ममता देख मौके पर मौजूद लोग भी भावुक हो जाते हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल में सीआरपीएफ 223 BN के 11वें स्थापना दिवस पर शहीद के परिवारों को बुलाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर में उन जवानों की तस्वीर थी, जिन्होंने नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहादत दी थी। इस दौरान शहीद जवान पीएल मांझी की मां बेटे की तस्वीर देखकर फफक पड़ी।
बता दे, पीएल मांझी 2014 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। सीआरपीएफ कैंप में इनकी याद में स्मारक बनाया गया है। उस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो अफसर और 14 जवान शहीद हुए थे। सभी शहीद के परिवारों को स्थापना दिवस के मौके पर बुलाया गया था। इस दौरान यह भावुक पल देखने को मिला है।
फिलहाल इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों को भी नम कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'इसे देखकर मेरी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'उस मां का दुःख तो महसूस भी नहीं किया जा सकता है।'गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला नक्सलियों का गढ़ है। लाल आतंक की वजह से हर साल इस जिले में जवानों की जान जाती है। इसके बावजूद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन यहां जारी है। अपने बुलंद हौसलों से जवानों ने इन जिलों में नक्सलियों की कमर तोड़ दी है।