हिमाचल : नदी किनारे सेल्फी लेना बना जानलेवा, उफनती ब्यास में गिरने से हुई मां-बेटे की मौत

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां नदी किनारे सेल्फी लेना मां-बेटे के लिए जानलेवा साबित हुआ। यहां दिल्ली की पर्यटक महिला निजी होटल एलुर ग्रैंड के पास सेल्फी ले रही थी और इसी दौरान बच्चे का पैर फिसल गया जिसे बचाने के लिए मां भी नदी में कूद गई और दोनों की जान चली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। इससे पहले भी मनाली, पार्वती घाटी में पर्यटकों के साथ इस तरह के हादसे हो चुके हैं। बरसात को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने को कहा है।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मृतक महिला की पहचान प्रीति भसीन (37) पत्नी पुलकित भसीन, निवासी जी-72-73, बोरीवाला बाग, हरनगर, साउथ दिल्ली, रेहान पुत्र पुलकित भसीन के रूप में हुई है। दोनों को नदी में बहता देख पास खड़ा होटल कर्मी भी ब्यास में कूद गया। लेकिन उसकी यह कोशिश काम नहीं आ सकी। नदी में छलांग लगाने वाले कर्मचारी को भी चोटें आई हैं। जबकि ब्यास नदी में डूबने वाले मां और बेटे के शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर जाकर बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।