अमेरिका : मौत बनकर आई तेज रफ्तार कार, यूटर्न लेते समय हुआ हादसा, महिला सहित पांच बच्चों की मौत

अमेरिका के फीनिक्स में शुक्रवार को राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार कार महिला सहित पांच बच्चों की मौत लेकर आई। हादसा कार यू-टर्न करते समय हुआ था जिसमें पीछे से 117 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे कार के दो टुकड़े हो गए और उसमें सवार एरिजोना निवासी 35 वर्षीय महिला मोफिट फीनिक्स और उसके बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र 18 साल या उससे कम थी। जन सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता बार्ट ग्रेव्स ने शुक्रवार को बताया कि दो जुलाई को हुए इस हादसे में मोफिट की कार में सवार सभी की मौत हो गई। उसकी दोस्त और उसके चार बच्चों को चोटें आई हैं। उनकी उम्र दो से 14 साल के बीच की है। बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

मोफिट फीनिक्स के पश्चिम में इंटरस्टेट राजमार्ग क्र। 10 पर यात्रा कर रही थीं। एक अन्य वाहन में उनकी दोस्त पीछे से आ रही थी। उस महिला की कार में खराबी आने पर उसने किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर मदद मांगने के लिए कहा और मोफिट को उसका पीछा करने को कहा। प्राधिकारियों ने बताया कि दोनों कारों ने यू-टर्न लिया और तभी 117 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। एरिजोना के जन सुरक्षा विभाग ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि नतिशा मोफिट की कार दो हिस्सों में बंट गई और उसमें आग लग गई।