पंजाब : गलत दिशा से आ रहे कंटेनर ने मारी कार को टक्कर, हादसे में गई मां-बेटी की जान

पंजाब के लुधियाना में मलेरकोटला रोड पर एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां गलत दिशा से आ रहे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी जिसमें मां-बेटी की जान चली गई। जबकि कार चालक और उसकी मां दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। थाना डेहलों के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह बराड़ ने बताया कि पहले परिवार वालों ने कार्रवाई नहीं करवाई थी। जिस कारण मामला दर्ज नहीं किया गया था। अब परिवार वालों ने मामला दर्ज करने शिकायत की है। कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही ट्रक ड्राइवरों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सूचना के बाद थाना डेहलों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी जसपाल सिंह और उसकी मां मंजीत कौर घायल हैं। जबकि जसपाल की पत्नी अमनदीप कौर और उसकी बेटी मवलीन कौर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में जसपाल सिंह की शिकायत पर अज्ञात ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिए है।

जसपाल सिंह की ओर से पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक वह छह सितंबर को अपनी पत्नी अमनदीप कौर, मां मंजीत कौर और बेटी मवलीन कौर के साथ मलेरकोटला से लुधियाना ऑल्टो कार में आ रहा था। जब वह गोपालपुर दाना मंडी के पास पहुंचे तो इसी दौरान बाईं और से दो ट्रक कंटेनर बिना इंडिकेटर और हार्न के गलत तरीके से रोड पर चढ़े। उनकी लाइट्स भी बंद थीं। जिसके चलते कार पीछे वाले कंटेनर को टच करते हुए आगे वाले के पीछे जा घुसी। हादसे में उसकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई। जबकि वह और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए।