राजस्थान : कोरोना से एक बार फिर बिगड़ रहे हैं हालात, 5 माह बाद सबसे ज्यादा 42 संक्रमित, एक की मौत

कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा हैं और संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही हैं। पिछले 24 घंटे में 42 केस आए हैं जो कि पिछले 5 माह के सबसे ज्यादा हैं। यह आंकड़ा 17 जुलाई के बाद अब तक मिले केसों में सबसे ज्यादा है। राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो आज झुंझुनूं जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की डेथ हुई है। नगर पालिका नवलगढ़ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल झुंझुनूंवाला की जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई है।

सबसे ज्यादा मामले आज जयपुर में मिले हैं। रिकवर मरीजों की संख्या भी 42 है, जिसके बाद एक्टिव केस 244 है। हालांकि राजधानी जयपुर में नए केस ज्यादा आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 100 के पार हो गई। स्थिति देखे तो कल जयपुर में 18 केस मिले हैं। जोधपुर में 6, अजमेर में 5, बीकानेर में 4, प्रतापगढ़ में 3, उदयपुर, भीलवाड़ा में 2-2 और गंगानगर, सिरोही में एक-एक केस मिला है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 244 है, जबकि सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 107 जयपुर में हैं।

झुंझुनूं में कल कोरोना से एक मौत हुई है। 54 साल के व्यक्ति की कुछ दिन पहले तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान जब व्यक्ति की कोरोना जांच की तो वह पॉजिटिव मिली, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इससे पहले 21 दिसंबर को झुंझुनूं के ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं दिसंबर के 24 दिनों में कोरोना से ये प्रदेश में 7वीं मौत है।