पाली : बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मात्र 7 मिनट में लूट ले गए 1 किलो साेना

मंगलवार रात साेजत राेड के समीप आलावास मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला जो सिर्फ 7 मिनट में 1 किलो सोना लूटकर ले गए। यहां बदमाशों ने पहले व्यापारी को धक्का दिया और फिर उसके पास से बैग लुटकर बाइक पर फरार हाे गए। मामले की जानकारी साेजत राेड थाने में पहुंचकर देने के बाद पुलिस अलर्ट हाे गई। डीएसपी डाॅ. हेमंत जाखड़ का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

घटना की जानकारी के बाद समूचा पुलिस प्रशासन अलर्ट हाे गया। पूरे जिले में नाकाबंदी कराने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वारदात काे लेकर पीड़ित के बयानाें पर पुलिस अधिकारी भी हैरत में है। इसके चलते पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है। साेजत डीएसपी डाॅ. हेमंत जाखड़ भी माैके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार आलावास के समीप एक कृषि फार्म पर रहने वाले माेहनलाल जाट की फुलाद मार्ग पर लावणिया ज्वेलर्स नाम से दुकान है। वह अपनी दुकान काे मंगलवार रात 8 बजे बंद करके बाइक पर घर की तरफ निकला था। जेवराताें से भरा हुआ बैग उसने अपने गले में लटका रखा था। वहीं हिसाब-किताब वाला बैग बाइक में ही रखा था। उसका कहना है कि आलावास जाने वाले मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से बाइक पर आ रहे तीन युवकाें ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद वे तेजी से गले में जेवरात से भरा हुआ बैग लुटकर फरार हाे गए।

बताया जाता है कि पीड़ित व्यापारी माेहनलाल अपनी दुकान से निकलने के बाद फुलाद राेड-महाराणा प्रताप चाैक पर पानी पुड़ी खाने के लिए रूका था। इसके बाद वह वहां से रवाना हाेकर कुछ ही दूरी पर पहुंचा। पीछे से आराेपियाें ने उसे गिराते हुए जेवरात से भरा हुआ साेना लुटकर भाग छूटे। उसका यह भी कहना है कि आराेपियाें ने उसे हथियार भी दिखाए थे।