मध्यप्रदेश में मुरैना के हेतमपुर के पास चलती ट्रेन में आग लगने की खबर है। हादसा, उधमपुर से दुर्ग जा रह दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार 3 बजे के करीब हुआ। देखते ही देखते 4 बोगियां धुएं से घिर गईं। आग से AC बोगी A-1 और A-2 पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। आग लगने के बाद ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन के पास रोक दिया गया। हालांकि जल्दी ही कोचों को अन्य कोचों से अलग कर दिया गया। साथ ही आग को बुझाने के लिए मुरैना व धौलपुर से फायरब्रिगेड भी बुलाई गई है। अच्छी बात यह रही कि सभी यात्री समय रहते ट्रेन से बाहर निकल गए। इसलिए अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के बाद एक यात्री ने मीडिया को बताया- 'हम लेटे हुए थे। कुछ-कुछ गंध सी आ रही थी। अचानक आवाज आई आग लगी-आग लगी। तो हमने देखा कि काफी धुआं बोगी में भर गया था। हमने फिर बोगी के सभी लोगों को आवाज लगाई कि जल्दी उतरो-उतरो। सामान उतरवाया। एक लड़की बेहोश हो गई थी। उसे बाकी साथियों की मदद से नीचे उतारा।'आग को बुझाने का प्रयास फायरब्रिगेड कर रही हैं। ट्रेन में आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस, प्रशासन सहित रेलवे के अफसर पहुंच गए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। हालांकि शार्टसर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही अभी तक यात्रियों के हताहत होने की कोई जानकारी भी नहीं मिली है।