कोटा : खाने की दावत में उमड़ी मेहमानों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर लगा 25 हजार का जुर्माना

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शादी-समारोह में 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई हैं। लेकिन कई लोग इस नियम का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं जिसपर प्रशासन लगातार कारवाई कर रहा हैं। ऐसे में कोटा जिले के दीगोद कस्बे में एक दुल्हन के पिता को शादी समारोह में लोगों को खाने की दावत देना भारी पड़ गया। कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन ने दुल्हन के पिता को 25 हजार रुपए का नोटिस थमा दिया।

दीगोद एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि रविवार रात को कस्बे में हीरालाल नागर की पुत्री के विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों को खाना खिलाया जा रहा था। इसकी सूचना पर तहसीलदार को सत्यापन के लिए मौके पर भेजा। सत्यापन में पाया कि समारोह में 200 से 250 लोग खाना खा रहे थे। समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था। प्रशासन ने पूरी स्थिति की वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने आयोजनकर्ता को नोटिस जारी कर 25 हजार का जुर्माना लगाया। आयोजनकर्ता ने शादी की अनुमति ले रखी थी।