बीते 24 घंटे में मिले 16906 नए कोरोना मरीज़, 45 की मौत

बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 16906 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 45 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 15,447 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। देशभर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 32 हज़ार के पार पहुंच गई है। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.68% हो गई है।

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 400 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.92% रही जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,415 हो गई है और मृतक संख्या 26,285 पर बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 280 मामले सामने आए थे लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। सोमवार को यहां संक्रमण दर 4.21% थी।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 385 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,56,904 हो गई। मंगलवार को सात लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में मंगलवार को एक मरीज की मृत्यु हुई। रायपुर से 69, दुर्ग से 53, राजनांदगांव से 38 और शेष मामले अन्य जिलों से आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 11,56,904 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,40,959 स्वस्थ हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए पांचवें निगरानी सर्वे में पाया गया कि राज्य के 9 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर पिछले सप्ताह 10% से अधिक थी। 7-8 जुलाई के बीच किए गए सर्वे से पता चला है कि कुछ क्षेत्रों में जांच संक्रमण दर भी 20% को पार कर गई है। अधिकारी ने कहा कि इन निष्कर्षों ने विभाग को कम से कम 11 स्थानों को ‘रेड जोन’ के रूप में चिह्नित करने के लिए बाध्य किया। सिर्फ मुर्शिदाबाद एकमात्र जिला है जहां संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है। सर्वे में पता चला कि नंदीग्राम ‘स्वास्थ्य जिले’ में, टीपीआर 24.6% था, इसके बाद उत्तर 24 परगना में 23.75% और दार्जिलिंग में 19.10% था। सर्वे में पाया गया कि उत्तर दिनाजपुर 16.25% संक्रमण दर के साथ चौथे स्थान पर है। सर्वे में यह पता चला कि पश्चिम बर्धमान में टीपीआर 18.56% था, जबकि कलिम्पोंग में यह 17.85% और बशीरहाट ‘स्वास्थ्य जिले’ में 14.38% था। इसके अनुसार हावड़ा का टीपीआर 14.23% है, इसके बाद पूर्वी बर्धमान में 14.14%, कोलकाता में 13.13% और नदिया में 10.15% है।