राजस्थान : इस मानसून ने बांधों को रखा सूखा, 6 सितम्बर से फिर चलेगा जाेरदार बारिश का दाैर

प्रदेश में मानसून को आए काफी समय हो चुका हैं और आधे से ज्यादा समय गुजर भी चुका हैं। लेकिन अभी तक प्रदेश में औसत से 8% कम बारिश हुई हैं और बांधों में 68% तक पानी कम हैं। प्रदेश के कई बांध अभी सूखे पड़े हैं और कई में जरूरत के हिसाब से बहुत कम पानी आया है। बाधाें में एक हजार एमक्यूएम पानी कम है। पिछले साल 6749.48 एमक्यूएम पानी थी, जबकि इस बार 5570.73 एमक्यूएम पानी शेष है।

तीन दिन पहले सक्रिय हुआ मानसून अब अगले दाे दिन फिर से कमजाेर पड़ेगा। इस दाैरान पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दाैर थमेगा। माैसम विभाग के अनुसार 6 सितम्बर से फिर सक्रिय हाेगा अाैर एक हफ्ते तक जाेरदार बारिश का दाैर चलेगा। बीते चाैबीस घंटे के दाैरान प्रदेश में कई इलाकाें में अच्छी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश 98 मिमी जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल में दर्ज हुई। इस बार कुल 417.93 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले साल अब तक 455.35 मिमी बारिश हाे चुकी थी।