कोटा : आफत बनकर आया मानसून, बरस चुका औसत से 14% ज्यादा, 50% से अधिक फसल हो चुकी बर्बाद

राजस्थान में इस बार मानसून आफत बनकर आया हैं जिसमें औसत से 14% ज्यादा बारिश हो चुकी हैं। पिछले साल अगस्त के पहले हफ्ते तक औसत से 27% कम बारिश हुई थी। प्रदेश में मानसून आए 51 दिन बीत चुके हैं। सीजन का पहला चरण 41 दिन सूखे बीतने के बाद बीते 10 दिन में ऐसा बरसा कि बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। कोटा संभाग के 4 जिलों और धौलपुर में तो 50% से अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है। प्रदेश के पूर्वी इलाके बारां, बूंदी, काेटा और स।माधाेपुर में सामान्य से दोगुना बारिश हाे चुकी है। काेटा, बारां में बाढ़ के हालात है। हालांकि, मानसून अब अगले कुछ दिन सुस्त रहेगा।

कोटा के इटावा स्थित बोरदा के किसान लटूरलाल मीणा का घर बारिश में ढह गया। मकान के नाम पर सिर्फ दरवाजा बचा है। लटूरलाल ने बताया कि पिछले रविवार को कच्चे मकान में 4 फीट पानी भरा तो किसी तरह बच्चों व पत्नी को बचाया। सैलाब में 5 बोरी अनाज, 3 तोला सोने के जेवर, आधा किलो चांदी के जेवर सहित सारा सामान बह गया। पांच बीघा में फसल भी बर्बाद हो गई। अभी रिश्तेदाराें के यहां रह रहे हैं।