बुरी खबर तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद का हार्ट अटैक से निधन

तृणमूल कांग्रेस सुल्तान अहमद का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मनमोहन सिंह की सरकार में सुल्तान अहमद पर्यटन राज्य मंत्री थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताया.

64 साल के सुल्तान नारदा घोटाले में भी आरोपी थे. तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर वह उलुबेरिया (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. अहमद 1987-91 में और फिर से 1996 -2001 में 2 बार कांग्रेस विधायक भी रहे थे. सुल्तान अहमद ने 1969 में मौलाना आजाद कॉलेज छात्र परिषद और 1973 में युवा कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह 1978 से 80 तक युवा कांग्रेस के जिला सचिव थे. 1997 में वो तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके सुल्तान अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ममता ने ट्विटर कर लिखा कि सुल्तान अहमद के निधन की खबर से मैं शॉक्ड हूं। मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ हैं.