मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए। पीएम मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन के बाद ब्रजरज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वो ब्रजरज उत्सव में मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को देखेंगे। इस कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मीराबाई के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी। यहां प्रधानमंत्री मोदी 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मीरा बाई के 525वें जन्मोत्व पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो अपने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए मथुरा में हो रहे ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे।
कृष्ण की नगरी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट किया करते हुए लिखा था, ‘संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं। उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन हो रहा है। आज शाम करीब 4:30 बजे मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा।’
मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामप्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 15 आईपीएस, 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। होटल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा जांच एजेंसी निगाह बनाए हुई हैं। ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार मथुरा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मथुरा नगरी छावनी में तब्दील है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है।
बांके बिहार कॉरिडोर के बजट की घोषणा कर सकते पीएम मोदीसंभावना यह भी जताई जा रही है कि पीएम मोदी वृंदावन के बांके बिहार कॉरिडोर के बजट की घोषणा कर दें। बांके बिहार कॉरिडोर के लिए हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब कॉरिडोर बनाने के लिए बजट पर फैसला होना है। कुल बजट लगभग 1 हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में 300 करोड़, दूसरे चरण में 500 करोड़ से ज्यादा और तीसरे चरण में करीब 100 करोड़ पास किया जाएगा। केंद्र सरकार कॉरिडोर निर्माण में राज्य सरकार की मदद करेगी।