नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन की केरल और आंध्र प्रदेश की यात्रा पर हैं। उनका यह दौरा लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन दो दिनों मोदी केरल और आंध्रप्रदेश की जनता को अपने साथ जोड़ने में सफल होंगे, जो उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिण में अच्छी मजबूती प्रदान करने में सफल होगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 4,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम ने एनएसीआईएन के अत्याधुनिक परिसर का किया दौरा प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) के नए अत्याधुनिक परिसर का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीरभद्र मंदिर में राम की भक्ति में डूबे दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने 'श्री राम-जय राम' भजन गाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने रंगनाथ रामायण के श्लोकों को भी सुना। अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक छह दिन पहले पीएम मोदी लेपाक्षी का दौरा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि इस जगह का जिक्र रामायण में भी हुआ है।
मुरलीधरन ने कहा कि कोचीन भारत में जहाज मरम्मत का केंद्र बन जाएगा, जो कोचीन शिपयार्ड के भीतर और बाहर हजारों नौकरियां पैदा करेगा। पिछले एक साल के दौरान प्रधानमंत्री कम से कम तीन बार सैकड़ों हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आए हैं, जिससे केरल राज्य को लाभ हो रहा है।
प्रधानमंत्री कोचीन शिपयार्ड और कोचीन बंदरगाह में 4000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कोचीन बंदरगाह को एक एलपीजी टर्मिनल मिल रहा है। वहीं, कोचीन शिपयार्ड में अब ड्राई डॉक सुविधा और पोतों की मरम्मत की सुविधा होगी। यह भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के उद्देश्य के अनुरूप होगा।