मोदी सरकार का युवाओं के लिए तोहफा, मुफ्त में ले नौकरी की ट्रेनिंग और पाए 8000 रुपये भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आर्थिक वृद्धि को गति देने तथा रोजगार सृजन के लिए आर्थिक नीति की रूपरेखा पर चर्चा के लिए प्रमुख अर्थशास्त्रियों तथा विशेषज्ञों के साथ शनिवार को बैठक करेंगे। वही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने खास योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा की पहचान कर बिज़नेस से जुड़ी ट्रेनिंग देना है ताकि उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स व ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ करीब 40 तकनीकी कोर्स है। इनमें लोगों को प्रशिक्षित कर नौकरी या व्यवसाय शुरू करने योग्य बनाया जाता है।

भारत में सबसे ज्यादा आबादी युवाओं की है। देश की प्रगति युवाओं पर निर्भर करती है क्योंकि जब युवा खुद का विकास करेगा तो देश का भी विकास होगा। इस योजना के तहत ट्रेनिंग की फीस सरकार खुद उठाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है देश में कम पढ़े-लिखे लोग या जिनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई हो उन लोगों को सरकार रोजगार लेने के लिए ये ट्रेनिंग दे रही है। इस योजना में सरकार की तरफ से लगभग 8000 रुपये की राशि युवाओं को पुरस्कार के रुप में दी जाती है। कोर्स कम्प्लीट होने पर 1 सर्टिफिकेट दिया जाता है जो पूरे देश में वेलिड होता है। आज हम आपको इस योजना के बारें में बताते है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदक को अपना नामांकन कराना होता है। योजना के तहत तिमाही, छमाही और सालाना के अंतराल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया होती है। इसमें दी जाने वाली ट्रेनिंग को सेक्टर स्किल काउंसिल आयोजित करती है।

- अपना नाम, पता और ईमेल आदि जानकारी भरनी होती है।

- इसके बाद आवेदक जिस तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग करना चाहता है उसे चुनना होगा।

- इसके बाद यदि कैंडिडेट इसे पास कर लेते हैं तो सरकारी प्रमाणपत्र और स्किल कार्ड दिया जाता है। इससे उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होती है।

PMKVY के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको इस योजना के लिए सिर्फ तीन दस्तावेज की जरूरत होगी। शायद ये दस्तावेज़ आप सभी के पास होंगे। इसमें शामिल हैं...

– आधार कार्ड

– दो पासपोर्ट साइज़ की Photo

– आपके परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड