छह माह तक संक्रमण से बचाने में कारगर है मॉडर्ना! डेल्टा वैरिएंट के लिए पड़ सकती हैं बूस्टर डोज की जरूरत

कोरोना का कहर एक बार बढ़ता दिखाई दे रहा हैं जहां संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा हो रहा हैं। ऐसे में जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगना बहुत जरूरी हैं। इस बीच कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने चिंता को और बढ़ाने का काम किया हैं और वैक्सीन की सक्रियता पर सवाल खड़े हुए हैं। ऐसे में अमेरिकी फॉर्मा कंपनी मॉडर्ना ने कहा कि उसकी वैक्सीन छह माह तक संक्रमण से बचाने में कारगर है।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि दूसरी डोज के बाद सुरक्षा कवच अगले छह माह तक प्रभावित नहीं हो सकता है। दूसरी डोज के बाद पहले दो महीने टीके का असर 96.2 फीसदी रहता है, जो छह माह बाद घटकर 83.7 हो जाता है। कंपनी ने कहा है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से बचने के लिए बूस्टर डोज की जरूरत पड़ सकती है। कंपनी के प्रेसिडेंट डॉ. स्टीफन होज का कहना है कि टीके की तीन डोज सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है।