BSF के रिटायर्ड जवान का मोबाइल किया चोरी, नेट बैंकिंग से निकाले ढाई लाख रुपए, मामला दर्ज

चोरी और साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसक एक नजारा देखने को मिला राजस्थान के अजमेर में जहां BSF के रिटायर्ड जवान का मोबाइल चोरी कर उसकी नेट बैंकिंग से लाखों रूपये निकाल लिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामसिंह ने बताया कि वह मोबाईल से नेटबैंकिंग व फोन पे से लेन देन का कार्य करता था। मोबाईल के कवर में एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड भी था, जो मोबाईल के साथ ही चोरी हो गया था। उसका मोबाईल अनलॉक था तथा मोबाईल फोन के अन्दर ही एटीएम कार्ड के पिन नम्बर सेव कर रखे थे।

प्रताप नगर लोहाखान अजमेर निवासी सीमा सुरक्षा बल से रिटायर्ड राम सिंह शेखावत (64) पुत्र बदन सिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 19 जनवरी को रोडवेज बस स्टैंड अजमेर से शाम करीब साढे़ चार बजे जयपुर पहुंचा। तब पता चला कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है। इसमें बीएसएनएल व जीओ कंपनी की सिम थी। जो चालू हालत में थी। इसके बाद वह अपने बच्चे के पास गोविन्दपुरा जयपुर चला गया। 21 जनवरी को जयपुर में दो नए सिम कार्ड जारी करवाए। फिर 22 जनवरी को अपनी पत्नी के मोबाइल फोन में ये सिम डालकर नेट बैंकिंग चालू की तो पता चला कि एटीएम व बैंक खातों से नेट बैंकिंग के जरिए पैसे निकाल कर ठगी की गई।

इसके बाद जयपुर से अजमेर आ गया। तब बैंक खातो के संबंध में बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि 19 जनवरी को नेट बैंकिंग के जरिए 15 हजार, एक अन्य खाते से 50 हजार व 20 जनवरी को 1 लाख रुपए निकासी की गई। इसके बाद 25 हजार, 25 हजार, 10 हजार 500, 15 हजार रुपए विड्रोल किए गए। ऐसे कुल 2 लाख 40 हजार 500 रुपए निकाले। रामसिंह ने बताया कि इसके बाद उसने नेट बैंकिंग व एटीएम को बंद करा दिया। सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।