पंजाब : चेकिंग के दौरान बठिंडा जेल से बरामद हुए छह फोन, दर्ज किए गए केस

जेल में कई बार कैदियों के पास से मोबाइल मिलने की खबर आती रहती हैं। इसी कड़ी में अब चेकिंग के दौरान बठिंडा जेल से छह फोन बरामद हुए और केस दर्ज किए गए। यह कारवाई शुक्रवार को तब की गई जब थाना कैंट पुलिस को जेल के सहायक अधीक्षक बिंदर सिंह का पत्र मिला और हवालातियों और दो कैदियों के खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज कर किए।

नामजद आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह निवासी गांव बाठ, अशोक कुमार निवासी नथाणा, मनिंदरपाल सिंह निवासी गांव धुन्निके जिला बठिंडा, गुरसेवक सिंह निवासी गांव कुतब्दीन वाला, रवि कुमार निवासी भूचो, जुगबिंदर सिंह निवासी बठिंडा, संदीप सिंह गांव लोपो, गुरविंदर सिंह निवासी संगरूर, सुखदेव सिंह निवासी बठिंडा, कैदी जसवीर सिंह और गोरा सिंह निवासी बठिंडा के तौर पर हुई है। सभी आरोपी अलग अलग आपराधिक केस के तहत केन्द्रीय जेल में बंद हैं।

जेल के सहायक अधीक्षक बिंदर सिंह की ओर से पुलिस को भेजे गए पत्र में बताया गया कि पिछले दिनों जेल प्रशासन की ओर से जेल में बंद हवालाती एवं कैदियों की बैरक में चैकिंग की गई तो ग्यारह आरोपियों से छोटे मोबाइल एवं सिम बरामद किए गए। थाना कैंट के इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि जेल के सहायक अधीक्षक बिंदर सिंह का पत्र मिलने के बाद शुक्रवार को सभी आरोपियों के खिलाफ दो अलग अलग केस दर्ज किए गए।