अजमेर : हाईसिक्यूरिटी जेल के सुरक्षा चक्र में फिर सेंध, टाइल्स में दबा मिला माेबाइल

राजस्थान की एकमात्र हाईसिक्यूरिटी जेल अजमेर में हैं जहां एक बार फिर सुरक्षा में सेंध देखने को मिली। जेल प्रशासन ने ली आकस्मिक तलाशी में बंदी के बैरक के पास फर्श में दबा माेबाइल फाेन, डाटा केबल, चार्जर बरामद किया है। जेल प्रशासन की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। हाईसिक्यूरिटी जेल में आनंदपाल गिराेह, गैंगस्टर लारेंस बिश्नाेई गिराेेह, कुख्यात पपला और उसके साथी सहित 50 से ज्यादा हार्डकोर अपराधी बंद हैं। प्रदेश भर के हार्डकोर अपराधियों को इस जेल में इस मंशा से रखा जाता है कि वह अन्य सामान्य जेलाें में गुटबाजी, हिंसा और अन्य आपराधिक गतिविधियां संचालित कर सकते हैं।

शिकायत में बताया गया है कि उचित सुरक्षा कारागृह में कल तलाशी कार्रवाई के तहत जेल में वार्ड नंबर 1 के ब्लॉक नंबर 4 के पास फर्श की टाइल्स के नीचे एक मोबाइल फोन एक चार्जर तथा डेटा केबल पाया गया है। माेबाइल फाेन जेल के भीतर सुरक्षा कर्मियाें की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। पिछले डेढ़ महीने के दाैरान जेल प्रशासन ने सेंट्रल जेल में नियमित तलाशी कार्रवाई में 54 माेबाइल फाेन, सिम, डाटा केबल और चार्जर सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार उच्च सुरक्षा कारागृह में जेल प्रहरी के पद पर तैनात खेतपाल की शिकायत पर अज्ञात बंदी के खिलाफ कारागृह अधिनियम की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सुरक्षा की दृष्टि से सबसे मजबूत मानी जाने वाली प्रदेश की एकमात्र हाईसिक्यूरिटी जेल में पहले भी कुख्यात गेंगेस्टर लारेंस बिश्नाेई सहित अन्य अपराधियाें से माेबाइल फाेन, सिम बरामद हाे चुके हैं। कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह भी हाईसिक्यूरिटी जेल में रहते हुए माेबाइल फाेन का उपयाेग करता था, नतीजतन वह गिराेह के लाेगाें की मदद से फरार हाेने में कामयाब हाे गया था।