पाकिस्तान में एक बार फिर सामने आया हिंदू परिवार के उत्पीड़न का मामला, मस्जिद से पीने का पानी लेने पर बंधक बनाकर पीटा

पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय में से एक हैं। आंकड़ों की मानें तो करीब 75 लाख हिंदू पाकिस्तान में रह रहे हैं जबकि इससे भी ज्यादा हैं। ज्यादातर हिंदू परिवार सिंध प्रांत में रहते हैं जहां से उनके साथ उत्पीड़न की खबरें आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक मामला और सामने आया हैं पंजाब प्रांत से जहां मस्जिद से पीने का पानी लेने गए हुए हिंदू परिवार पर लोगों ने हमला किया और परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर पीटा। कई लोगों ने आपत्ति जताई और उन पर मस्जिद की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाया। मुकदमा न दर्ज किए जाने से नाराज हिंदू परिवार पाकिस्तान के पुलिस स्टेशन के बाहर बैठ गया। इसके बाद डिस्ट्रिक पीस कमेटी के सदस्य पीटर जॉन भील की मदद से उसकी शिकायत दर्ज की गई।

डॉन अखबार के हवाले से बताया गया कि पीड़ित आलम राम भील पंजाब के रहीम यार खान शहर में रहता है। उसने बताया कि जब उसके परिवार के लोग पास की मस्जिद से पानी भरने के लिए गए हुए थे। तभी कुछ लोगों ने आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि जब उसका परिवार वापस घर आया तो उन लोगों ने सभी को बंधक बना लिया और मस्जिद की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाकर पीटने लगे। आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा नहीं दर्ज किया। क्योंकि हमलावर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से जुड़े हुए थे। पुलिस अधिकारी असद सरफराज का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।