बिहार: पटना में मॉब लिंचिंग का मामला, भैंस चोर को 5 घंटे तक लाठी-डंडों से पीटा, मौत

बिहार की राजधानी पटना में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लोगों ने एक युवक को भैंस की चोरी करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद उसे करीब पांच घंटे तक लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, सात लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास अपने परिवार के साथ रहने वाला आलमगीर पेशेवर चोर था। मंगलवार देर रात वह फुलवारीशरीफ थाना एरिया में चोरी करने गया था। उस दौरान उसने एक भैंस चोरी कर ली, लेकिन आसपास लोगों के जागने के चलते वह भैंस छोड़कर भागने लगा। हालांकि, वह लोगों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद जिसके हाथ जो हाथ लगा, उससे आलमगीर को पीटा गया। करीब पांच घंटे तक लोग उस पर अपना गुस्सा निकालते रहे, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई।

बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आलमगीर की हालत बेहद खराब हो चुकी थी। उसे बुधवार सुबह पीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद आलमगीर की मां नूरजहां समेत कई परिजन मौके पर पहुंचे। नूरजहां के बयान पर आलमगीर की हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत राय, अशरफी राय, संचित राय, बादल कुमार, साधू राय, कन्हाई राय और रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।