40 मिनट कतार में लगकर मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट, कहा मैं अपना कर्तव्य पूरा किया

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए आज कई राज्यों में मतदान हो रहा है। हिन्दी फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी चुनाव के अंतिम चरण के लिए कोलकाता के बेलगछिया में अपना वोट डाला। अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने के बाद, अभिनेता मतदान केंद्र से बाहर निकले और अपनी स्याही लगी अंगुली फ्लॉन्ट करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे फिल्मों की बातें करेंगे।

कोलकाता में वोट डालने के बाद अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि एक नागरिक के तौर पर वोट देना उनका कर्तव्य था और उन्होंने ऐसा ही किया। वह एक सामान्य नागरिक की तरह वोट डालने से पहले 40 मिनट तक कतार में खड़े रहे। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि मैं कतार तोड़कर आगे बढ़ जाऊँ लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक कर्तव्यों को पूरा कर लिया है और अब केवल फिल्मों के बारे में बात करेंगे क्योंकि उन्हें अपने परिवार का भी पेट पालना है।

ध्यानान्तर्गत है कि जनवरी 2024 में, तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मिथुन चक्रवर्ती को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। एक वीडियो में अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था, मुझे गर्व है, यह पुरस्कार पाकर मैं खुश हूं। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। मुझे बिना कुछ मांगे किसी चीज के मिलने का अहसास हो रहा है। यह बिल्कुल अलग अहसास है।

काम के मोर्चे पर मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में मौनी रॉय, सुभाश्री गांगुली, सरबंती चटर्जी और पूजा बनर्जी के साथ डांस रियलिटी शो डांस बांग्ला डांस में बतौर जज नजर आए थे।