दिनदहाड़े फायरिंग कर हुआ छात्र का अपहरण, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक घंटे में ही कराया मुक्त

बढ़ते अपराध उत्तरप्रदेश में प्रशासन और आमजन की चिंता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। थाना मारहरा क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चली और छात्र का अपहरण कर लिया गया। हांलाकि पुलिस को खबर मिलते ही उन्होनें तेजी दिखाई और एक घंटे में ही युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया गया। शनिवार की सुबह बाइक से कोचिंग जा रहे छात्र को कार सवार पांच बदमाशों ने अगवा कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। बदमाश भागने में सफल रहे।

घटना मारहरा क्षेत्र के गैस गोदाम के नजदीक की है। गांव मेंहनी का रहने वाला 19 वर्षीय छात्र अतुल कुमार पुत्र सोमेंद्र सिंह पढ़ाई के साथ-साथ पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा है। वह कस्बा में ही कोचिंग पढ़ने जाता है। शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे अतुल कुमार बाइक से कोचिंग जा रहा था।

गैस गोदाम के नजदीक कार सवार बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान अतुल बाइक सहित सड़क पर गिर गया। बदमाश उसे कार में डालकर फरार हो गए। राहगीरों ने छात्र के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी।

पुलिस ने गांव कंचन गढ़ी के नजदीक से अपहृत छात्र को छुड़ा लिया। लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट की है। उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। पीड़ित ने दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।

उसने बताया कि कोचिंग में सीट को लेकर तीन दिन पू्र्व कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। उधर, एसओजी टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।