उदयपुर : समय से पहले ही बदमाशों ने कर डाला होलिका दहन, बुझाकर फिर से रोपी नई होली

आज होलिका दहन का दिन था जहां शहर में जगह-जगह होली जलाई गई। लेकिन शहर के बड़गांव स्थित लक्ष्मीनारायण चौक पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां असामाजिक तत्वों द्वारा समय से पहले ही होलिका दहन कर दिया गया जिसे पानी डालकर बुझाया गया। ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना के लिए फिर से नई होली रोपी गई जिसे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अग्नि दी गई। स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान डीवाईएसपी महेंद्र पारीक ने स्थानीय लोगों से मिल मामला शांत करवाया। वही ग्रामीणों को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन भी दिया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ग्रामीणों ने लक्ष्मी नारायण चौक में हर साल की तरह इस साल भी होली रोपी थी। लेकिन शाम होते ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा बिना ग्रामीणों की मौजूदगी के ही होली को आग लगा दिया गया। जिसकी वजह से गांव की ओर से होली की पूजा अर्चना नहीं कर पाई। ऐसे में ग्रामीणों ने फिर से चंदा एकत्रित कर नई होली रोकी और पूजा अर्चना की गई। डीवाईएसपी महेंद्र पारीक ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर शरारती युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।