आगरा : भूसे की कोठरी में मिला बालक का शव, ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर तैनात भारी पुलिस बल

बच्चों की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती हैं कि कोई उनका बुरा चाहे। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें बच्चों के साथ अप्रिय घटना घटित होती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में जहां भूसे की कोठरी में एक बच्चे का शव मिला जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया और सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बालक घर के बाहर खेलते-खेलते मंगलवार से लापता था, जिसकी तलाश में परिजन लगे थे।

घटना एत्मादपुर कस्बा के गांव धोर्रा की है। रघुनाथ सिंह पुत्र मोजीराम ने थाने में दी तहरीर में कहा कि मंगलवार दोपहर को उसका नौ वर्षीय बेटा उपदेश उर्फ भुल्ला घर के बाहर खेलते खेलते लापता हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। पहचान के लिए उन्होंने जानकारी दी कि उपदेश नीले रंग की पूरी बाजू की टीशर्ट व बेगनी रंग का लोअर पहने था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन गुरुवार सुबह गांव में एक व्यक्ति के भूसे की कोठरी में उसका शव मिलने की सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया।