उद्योग राज्यमंत्री ने किए नाकोड़ा भैरव के दर्शन: बोले- राईजिंग राजस्थान की सफलता से प्रदेश का भविष्य सुनहरा

जयपुर। उद्योग राज्यमंत्री श्री के. के. विश्नोई ने रविवार को बालोतरा जिले के प्रवास के दौरान नाकोड़ा जैन मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि राज्य सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विकसित भारत विकसित राजस्थान 2047 के विजन को लेकर चल रही है। जिसके उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए है। प्रदेश की 11 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ को देखते हुए निवेशक उत्साहित है। विश्वभर के फाइनेंशियल इंस्ट्यूट की निगाह प्रदेश पर है। आने वाला समय राजस्थान के लिए सुनहरा होगा।

उन्होंने श्री पार्श्वनाथ जैन छात्रावास, मालवाड़ा द्वारा आयोजित श्री नाकोड़ाजी तीर्थ द्वितीय स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमी भाइयों-बहनों की आत्मीय उपस्थिति एवं समर्पण की भावना को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि श्री नाकोड़ाजी तीर्थ जैसे पवित्र स्थान पर आयोजित यह कार्यक्रम धर्म, सेवा और परस्पर प्रेम की भावना को और अधिक प्रबल करता है। धर्म, स्नेह और सेवा की यह परंपरा सदैव कायम रहे।