अभ्यर्थियों के बाद अब वसुंधरा राजे ने भी उठाई रीट परीक्षा के तारीख को बदलने की मांग

आने वाली 25 अप्रैल को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) परीक्षा होनी हैं। इसी दिन महावीर जयंती भी है। जैन समाज सहित अन्य संगठनों ने कहा कि इस आयोजन के चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। इसी कारण परीक्षा की तिथि बदलने की मांग कर रहे हैं। अब इसमें वसुंधरा राजे ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात कही हैं। बुधवार को राजे से एक संगठन ने मिलकर तारीख को बदलने की बात की थी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पोस्ट कर संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि छात्रों की इस मांग को सुनकर तत्काल समाधान करें।

रीट परीक्षा के लिए इस बार फरवरी में ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। इसके लिए कुल 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। रीट के लिए परीक्षा 25 अप्रैल को दो चरणों में प्रस्तावित की गई है। इस दोनों पारियों में होने वाले दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे।