जयपुर : ट्रक का पिछला हिस्सा टकराने से पलटी मिनी बस, मौके पर ही हुई महिला सहित दो की मौत, 5 घायल

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां ट्रक का पिछला हिस्सा टकराने से मिनी बस पलट गई और उसमें बैठी सवारियों में से दो की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मृतकों के शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतकों के नाम रामनगर निवासी कविता शर्मा और किशन शर्मा बताए जा रहे है। दुर्घटना के बाद ट्रक और बस दोनों के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। वही एक्सीडेंट होने से रोड पर लंबा जाम लग गया दुर्घटना थाना पुलिस ने जाम को खुलवाया। फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीआई वेस्ट मनफूल सिंह ने बताया की घटना आज सुबह करीब 8 बजे की है। हादसा वीकेआई के रोड नं 17 पर प्रेम इंडस्ट्री चौराहा पर हुआ। जहां ट्रक को साइड देने के चक्कर में रूट नंबर 55 पर चलने वाली बस पलट गई। मनफूल सिंह ने बताया कि वीकेआई के रोड नं 17 पर प्रेम इंडस्ट्री चौराहा पर 14 नंबर रोड की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही 55 नंबर रूट पर चलने वाली मिनी बस को टक्कर मार दी। जिससे मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

ट्रक का पिछला हिस्सा मिनी बस से टकराने से यह हादसा हुआ। बस के पलटने से सवारियों में हाहाकार मच गया। हादसे की सूचना के बाद विश्वकर्मा थाना और हरमाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान दो की मौत हो गई।