कोरोना के नाम पर राजस्थान रोडवेज ने नहीं दिया वॉल्वो-एसी बस में मिनरल वाटर सुविधा, बचाए 38 लाख रूपये

कोरोना के इस दौर में कई नियमों में बदलाव हुआ हैं जिसकी वजह से सरकार द्वारा दी जाने वाली कई सुविधाएं भी बंद हुई हैं। इनमें से एक हैं वॉल्वो-एसी बस में दी जाने वाली मिनरल वाटर सुविधा जो कि पिछ्ले 15 माह से बंद हैं। हालांकि अब महामारी का प्रकोप थमता दिखाई दे रहा हैं इसके बावजूद यह सुविधा फिर शुरू नहीं की गई है। रोडवेज की ओर से प्रदेश में वॉल्वो व एसी स्लीपर जैसी 60 लग्जरी बसों का संचालन किया जाता है। जिनमें यात्रियों को 500ml की निशुल्क पानी की बोतल दी जाती हैं।

22 मार्च को लगे पहले लॉकडाउन के बाद जुलाई से फिर शुरू हुई इन लग्जरी बसों में शुरूआत में संक्रमण फैलने की आशंका से पानी की सुविधा बंद करना बताया गया। पिछली जुलाई से सितंबर के बीच इन बसों में 7,56,719 यात्रियों ने सफर किया। डीलक्स डिपो के मुताबिक रोडवेज को पानी की ये एक बोतल 5 रुपए में पड़ती है। इस हिसाब से पिछले 15 माह में यात्रियों को पानी की बोतल नहीं देकर रोडवेज ने 37,83,595 रुपए की बचत की है। यात्री लगातार पानी की सुविधा बंद होने की शिकायत कर रहे, इसके बावजूद रोडवेज इस सुविधा को फिर शुरू करने के मूड में नहीं दिख रहा।

जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से संचालन, सेंट्रलाइज टेंडर से सप्लाई होती थी बोतलें

इन सभी 60 बसों का संचालन जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से होता है। इन बसों में पानी की बोतलों की सप्लाई सेंट्रलाइज टेंडर के जरिए जयपुर से होती थी। जयपुर से बस की रवानगी के समय बोतलों के कार्टन के रखवा दिए जाते थे। पानी ठंडा करने के लिए साथ में आइस बॉक्स की भी सुविधा थी। प्रदेश में इन बसों का संचालन अजमेर, ब्यावर, बीकानेर, सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, सालासर, कोटा व जैसलमेर आदि जिलों के अलावा शिमला, सोनौली, अहमदाबाद, देहरादून, आगरा, अलीगढ़ व लखनऊ आदि शहरों में भी किया जाता है।