अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का विवादित सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। जहां भाजपा मिल्कीपुर के उपचुनाव में कड़ी चुनौती का सामना कर रही है, वहीं महंत राजू दास के बयान ने समाजवादी पार्टी (सपा) को एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा दे दिया है। महंत ने सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है।
क्या है पूरा मामला?प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान ने अपने टेंट में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की एक मूर्ति स्थापित की है। यह मूर्ति महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और समर्थक त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद इस मूर्ति को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस संदर्भ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने दिवंगत पिता की मूर्ति की तस्वीर साझा करते हुए फेसबुक पर लिखा, 'अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें।'
हालांकि, इस पोस्ट को लेकर महंत राजू दास ने एक विवादित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अखिलेश के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा: 'अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले के ऊपर मूत के जाएं।'
महंत राजू दास के खिलाफ सपा ने दर्ज कराई FIRमहंत राजू दास की इस टिप्पणी ने सपा कार्यकर्ताओं को उग्र कर दिया है। सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सीओ सिटी को तहरीर दी है। श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि समाजवादी पार्टी और उनके समर्थकों का अपमान भी है। सपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है और राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मीडिया से बातचीत में अयोध्या महानगर से सपा अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्या के तथाकथित संत राजू दास की गलत हरकतें कई बार से देखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राजू दास का रवैया समाजवादियों के प्रति, समाजवादी पार्टी के प्रति, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति और स्वर्गीय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के खिलाफ गलत भावनाएं रही हैं, जहां आज तो उन्होंने हद ही पार कर दी। राजू दास के बयानों का जिक्र करते हुए सपा नेता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि उनके इस आपत्तिजनक टिप्पणी, जिसको बोलने में शर्म आती है, को लेकर जिले के सभी नेताओं के साथ मिलकर हमने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने ने कहा कि हमने पुलिस से निवेदन किया है कि उनके खिलाफ शीघ्र एफआईआर दर्ज की जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
राजनीतिक माहौल गरमायामिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार चरम पर है, और इस विवाद ने भाजपा की स्थिति को और जटिल बना दिया है। सपा इस विवाद को राजनीतिक मंच पर भुनाने की तैयारी में है। महंत राजू दास की टिप्पणी से समाजवादी पार्टी को एक नया मुद्दा मिल गया है, जिसे वह चुनाव प्रचार में प्रमुखता से उठा रही है।
प्रतिक्रियाएं और संभावित कार्रवाईइस विवाद के बाद प्रशासन पर भी दबाव बढ़ गया है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि महंत राजू दास के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। दूसरी ओर, महंत राजू दास की ओर से इस विवाद पर कोई सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है।